Sunday, 2 August 2015

Cheese Balls (चीज़ बॉल्स )



Ingredients ( सामग्री )

  • 1 cup cheese-grated  (एक कप चीज़ किसा हुआ )

    2 eggs ( दो अंडे )

    1/4 cup maida ( 1 /4  कप मैदा )

    salt to taste ( नमक स्वादानुसार )

    1/4 tsp chilli powder  ( 1 /4  टी स्पून लाल मिर्च पाउडर )

    1/2 tsp baking powder  ( 1 /2  टी स्पून बेकिंग पाउडर )

    Oil for frying ( तलने के लिए तेल )

Method (विधि )

Mix all the ingredients except the oil, and beat to a fluffy batter. ( तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिला लें  और फूला हुआ घोल तैयार कर ले )

Rest in a cool place about 15 minutes. ( अब ठंडे  स्थान पर 15 मिनट के लिए छोड़ दे )

Heat the oil and deep fry spoonfuls of the batter to a golden color, first at high then medium. ( अब एक पैन में तेल गरम करे और घोल को चम्मच की मदद से तेल में डाले। पहले आंच तेज़ रखे और फिर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सिकने दे। )