Saturday, 21 November 2015

दाल पालक का शोरबा - Halthy Recipe of Dal Palak ka Shorba

Dal Palak ka Shorba
(दाल पालक का शोरबा )



Ingredients (सामग्री ):

  • 100 gm tur dal ( 100 ग्राम तुअर  दाल )
  • 10 gm garam masala ( 10  ग्राम गरम मसाला )
  • 5 gm turmeric powder ( ५ ग्राम हल्दी पाउडर )
  • 15 gm ginger ( 15 ग्राम अदरक )
  • 250 gm spinach ( 250 ग्राम पालक )
  • 2-3 tbsp oil ( 2 -3 बड़े चम्मच तेल )
  • 1 tsp cumin seeds ( 1 tsp ज़ीरा )
  • 1 green chilly chopped ( 1 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई )
  • 7-8 cloves of garlic finely chopped ( 7-8 लहसुन बारीक़ कटी हुई )
  • Pinch of asafoetida ( चुटकी भर हींग ) 
  • Salt to taste ( नमक स्वादानुसार )
  • Half a lemon juice ( नींबू का रस )
  • 4 tsp thick cream ( 4 tsp क्रीम )


Method ( विधि )

1. मूंग दाल और तुअर दाल को पानी में एक घंटे के लिए भिगा कर रख दे। जब दाले अच्छे से भीग जाये तब कुकर में पालक और 4  कप पानी के साथ उबाल ले।

2. एक पैन में तेल गर्म करें।  जब  तेल गरम हो जाये जीरा डालकर भूने। फिर बारीक़ कटा अदरक लहसुन डाले।  हल्का हल्का भून ले. जब ये मिश्रण का कलर डार्क हो जाये तब इसमें गरम मसाला,हल्दी पाउडर ,बारीक़ कटी मिर्च और हींग डालें।

3. धीमी आंच पर भूने अब दाल और पालक के मिश्रण को मिला दे। मिश्रण को बराबर करने के लिए आप उसमे थोड़ा पानी भी दाल सकते है।

4.हमारे शोरबा का स्वाद बढ़ाने के लिए हम इसमें थोड़ी क्रीम और नींबू का रास डालेंगे और गर्मागर्म सर्व करेंगे।
                                                                   

Sunday, 2 August 2015

Cheese Balls (चीज़ बॉल्स )



Ingredients ( सामग्री )

  • 1 cup cheese-grated  (एक कप चीज़ किसा हुआ )

    2 eggs ( दो अंडे )

    1/4 cup maida ( 1 /4  कप मैदा )

    salt to taste ( नमक स्वादानुसार )

    1/4 tsp chilli powder  ( 1 /4  टी स्पून लाल मिर्च पाउडर )

    1/2 tsp baking powder  ( 1 /2  टी स्पून बेकिंग पाउडर )

    Oil for frying ( तलने के लिए तेल )

Method (विधि )

Mix all the ingredients except the oil, and beat to a fluffy batter. ( तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिला लें  और फूला हुआ घोल तैयार कर ले )

Rest in a cool place about 15 minutes. ( अब ठंडे  स्थान पर 15 मिनट के लिए छोड़ दे )

Heat the oil and deep fry spoonfuls of the batter to a golden color, first at high then medium. ( अब एक पैन में तेल गरम करे और घोल को चम्मच की मदद से तेल में डाले। पहले आंच तेज़ रखे और फिर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सिकने दे। )
  

Tuesday, 21 July 2015

Paneer Anardana Kebab ( पनीर अनारदाना कबाब )




Ingredients (सामग्री )

  • 500 gm paneer (cottage cheese)  ( 500 ग्राम पनीर )

    2 medium green capsicums cut into 1 square inch pieces   ( 2 मध्यम आकार की शिमला मिर्च 1 इंच के टुकड़ो में चोकोर  कटी हुई )

    2 medium tomato,cut into 1 square inch pieces  ( 2 मध्यम  आकार के टमाटर 1 इंच के टुकड़ो में चौकोर कटे हुए )

    3 Tbsp Oil    ( 3 बड़े चम्मच तेल)

    1 tsp Chaat masala  ( 1 छोटा चम्मच चाट मसाला )


    For Marination:    ( मैरिनेट करने के लिए )

    1/2 cup hung yogurt    ( आधा कप गाड़ा दही पानी निकला हुआ )

    1 tsp ginger paste    ( 1 चम्मच अदरक का पेस्ट )

    1 tsp garlic paste    ( 1 लहसुन का पेस्ट )

    1/2 tsp kashmiri red chilli powder    ( आधा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च का पाउडर )

    A pinch turmeric powder  ( एक चुटकी हल्दी पाउडर )

    1/2 tsp garam masalapowder    ( आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर )

    2 tsp anardana powder ( 2 बड़े चम्मच अनारदाना पाउडर )

    2-3 Tbsp fresh cream  ( 2 -3 बड़ी चम्मच ताज़ी क्रीम )

    1 tsp lemon juice   ( एक चम्मच नींबू  का रस )

    Salt  to taste ( नमक स्वादानुसार )

Method ( विधि )

Cut paneer into cubes that are about an inch and a half tall and about half an inch thick. ( पहले पनीर को एक इंच लम्बा और आधा इंच मोटे पीस में कट करेंगे )

Mix together all the ingredients meant for marination and use them to marinate the paneer cubes. Leave this for about fifteen minutes. ( अब पनीर को मैरिनेट करेंगे ,ऊपर दी गए सारी सामग्री को मिला ले और 15 मिनिट के लिए छोड़ दे )

Heat some oil in a tawa, place the paneer cubes and shallow fry till golden brown and crisp on the surface. ( एक तवे में थोड़ा तेल गरम करे,पनीर को डालें ,सुनहरा और करारा होने तक सेंके )

Drain on an absorbent paper. ( अब एक पेपर इसे निकल ले जिससे अतिरिक्त तेल सुख जाये )

Toss the capsicums and tomato pieces in the remaining marinate and saute them in the remaining oil on the tawafor two to three minutes. ( अब बचे हुए शिमला मिर्च और टमाटर के टुकड़ो को बचे हुए तेल में  डाले और 2 -3  मिनट के लिए सेक ले. )

Place a capsicum and tomato piece on each paneer cube and pierce with a toothpick. ( अब टूथपिक ले और हर टूथपिक में एक टमाटर और एक शिमला मिर्च लगाये फिर उसके ऊपर पनीर का क्यूब लगाये )

Sprinkle chaat masala and serve hot. ( चाट मसाला छिड़के और गर्मागर्म सर्व करे )
  

Monday, 20 July 2015

Grilled Fish South- East Asian Dressing ( ग्रिल्ड फिश साउथ एशियाई ड्रेसिंग के साथ )


Ingredients ( सामग्री )

  • 200 gm fish fillet ( 200 ग्राम  मछली लम्बे आकार में कटी हुई )

    2 tsp sesame oil ( 2 चम्मच तिल का तेल )

    2 tsp fish sauce ( २ चम्मच मछली सॉस )

    2 gm sugar ( 2 ग्राम चीनी )
          
    For the dressing ( ड्रेसिंग  करने के लिए )  
    30 ml rice vinegar ( 30 मिली चावल का सिरका )

    20 gm sugar  ( 20 ग्राम  चीनी )

     salt to taste ( नमक स्वादानुसार )

    5-6 garlic cloves ( 5 -6 लहसुन की कलियाँ )

    6-8 fresh red chili chopped ( 6-8 ताज़ी लाल मिर्च बारीक़ कटी हुई )

    1 cup chopped fresh coridander leaf ( 1 कप ताज़ा हरा धनिया )

Method ( विधि )

Marinate fish fillet with sesame oil, fish sauce, and sugar for 15-20 minutes. ( मछली के टुकड़ो को मैरीनेट करेंगे ,तिल के तेल ,मछली का सॉस ,और चीनी के साथ ,और 15 -20 मिनट के लिए छोड़ देंगे )

Grill fish until cooked. ( मछली को पकने तक ग्रिल करे )
  
For the dressing, boil rice vinegar, sugar, salt and raw garlic for a few mintues. ( ड्रेसिंग तैयार करने के लिए चावल का सिरका ,चीनी ,नमक और लहसुन को उबाल ले )

Take off the heat and add fresh red chilli and chopped corinander. ( फिर से आंच से उतार कर लाल मिर्च और धनिया मिलाये )

Serve the fish hot with Southeast Asian dressing poured over it. ( गरमागरम मछली तैयार है इसे ड्रेसिंग के साथ सर्व करे )

Tuesday, 7 July 2015

Churros with Chocolate Sauce ( चुर्रोस चॉकलेट सॉस के साथ )


Ingredients (सामग्री )

  • 125 gms all purpose flour. ( 125 ग्राम मैदा )

    1 tsp baking powder ( 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर )

    1 tsp olive oil ( 1 छोटी चम्मच जैतून का तेल )

    50 gms caster sugar ( 50 ग्राम दरदरी पिसी हुई  चीनी )

    2 tsp cinnamon powder ( 2 छोटी चम्मच दालचीनी का पाउडर )

    1/2 cup hot water ( आधा कप गरम पानी )
  •  oil for deep frying ( तलने क लिए तेल )


  • For chocolate sauce: ( चॉकलेट सॉस  बनाने के लिये )

    50 gms dark chocolate ( 50 ग्राम डार्क चॉकलेट )

    75 gms milk chocolate ( 75 ग्राम मिल्क चॉकलेट )

    150 ml fresh cream ( 150 ml ताज़ी क्रीम )

    1 Tbsp honey ( 1 बड़ी चम्मच शहद )

Method ( विधि )

Sieve the flour; add baking powder and olive oil. ( आटे को छलनी से छान ले। बेकिंग पाउडर और जैतून का तेल मिला ले )
 
Pour hot water in the flour and mix until it reaches a sticky consistency. ( अब इस मिश्रण में गरम पानी डाले और चिपचिपा घोल तैयार कर ले.)

Rest the dough for 10 minutes.( 10 मिनट के लिये इसे ढक कर रख दे.)

Heat the oil for deep frying. ( तलने के लिये  तेल गरम करे )

Transfer the dough into a piping bag. ( अब इस घोल को एक पाइपिंग बैग में डाल  ले )

Squeeze out small pieces into the hot oil, snipping them with a pair of scissors. ( अब गरम तेल में छोटे छोटे टुकड़े करके डाले ,कैची  की मदद ले )

Deep fry the churros until golden brown. Drain out excess oil from the churros. ( चुर्रोस को सुनहरा होने तक तले ,और अतिरिक्त तेल निकल दे )

In a bowl mix caster sugar and cinnamon powder. Toss the churros in the cinnamon powder until evenly coated.
( एक कटोरे में दरदरी चीनी  और दालचीनी का पाउडर मिलाये ,अब इन चुर्रोस को इस मिश्रण में अच्छे से मिला ले.)

For Chocolate Sauce: ( चॉकलेट सॉस  बनाने के लिये )

In a double boiler melt dark chocolate, milk chocolate, fresh cream and honey. Mix well to make a smooth sauce .( एक डबल बायलर में डार्क चॉकलेट ,मिल्क चॉकलेट ,क्रीम,और शहद मिला ले. अच्छी तरह से मिक्स करे जिससे चिकनी सॉस तैयार हो जाये।

Plate the Churros with Chocolate Sauce and serve. ( अब एक प्लेट में चुर्रोस को चॉकलेट सॉस  के साथ सर्व करें। )     

Sunday, 5 July 2015

kachori chaat....my fav...mmmmm


सामग्री

  • मैदा
    १ कप
  • अजवाइन
    १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
  • नमक
    १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
  • सोडा बाईकारबोनेट/ मीठा सोडा/ खाने का सोडा
    १ चुटकी
  • देसी घी
    २ बड़े चम्मच
  • फिलिंग के लिए
  • हरे मटर छिलका निकला हुआ
    १/२(आधा) कप
  • ऑइल
    १/२(आधा) बड़ा चमचा
  • हींग
    चुटकी
  • जीरा
    १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
  • अदरक कटा हुआ
    १/२(आधा) इंच टुकड़ा
  • हरी मिर्च कटा हुआ
  • नमक
    स्वादानुसार
  • गरम मसाला पावडर
    १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
  • नारियल थोड़ा छिलका उतरा हुआ
    २ बड़े चम्मच
  • भुनी हुई मूंगफली कुटा हुआ
    २ बड़े चम्मच
  • टॉपिंग के लिए
  • दही फेंटकर ठंडा किया हुआ
    २ कप
  • लाल मिर्च पावडर
    १ छोटा चम्मच
  • भुने हुए जीरे का पावडर
    २ छोटे चम्मच
  • हरी चटनी
    ४ छोटे चम्मच
  • मीठी खजूर और इमली की चटनी
    ४ छोटे चम्मच

विधि

स्टेप 1


एक कटोरे में मैदा, अजवाइन, नमक, बेकिंग सोडा और देसी घी मिलाएँ। फिर ठंडा पानी मिला कर एक सख्त आटा गूंदा लें। एक कढ़ाई में तेल गरम करके हींग और जीरा डालें। जब वह रंग बदलने लगे तब अदरक, हरी मिर्च, मटर और नमक डाल कर मिलाएँ और दो-तीन मिनिट तक पकाएँ।

स्टेप 2


फिर आँच से हटा कर गरम मसाला पावडर डाल कर मिलाएँ और ठंडा करने के लिए अलग रख दें। जब ठंडा हो जाए तब नारियल और मूँगफली डाल कर मिलाएँ। लोई को एक समान आठ टुकड़े करके हर एक टुकड़े को रोल करके गोल पूरी बनाएँ।

स्टेप 3


हर एक पूरी में स्टफिंग भर के एक कचौरी का आकार दें। एक कढ़ाई में तेल गरम करके कचौरी को मध्यम गरम तेल में कुरकुरी और सुनहरा होने तक तलें। फिर अब्ज़ौरबेंट पेपर पर रख कर अतिरिक्त सोख लें।

स्टेप 4


परोसने के लिए दो-तीन कचौरी को हल्का मसलके हर एक परोसने वाले कटोरे में रखें। उसपर थोड़ी दही डालें और लाल मिर्च पावडर और जीरा पावडर छिड़क कर दोनों चटनी डाल कर तुरन्त परोसें।


Saturday, 4 July 2015

Chicken 65 Kerala Style ( चिकन 65 केरला स्टाइल )


Ingredients (सामग्री )

  • 200 grams chicken thigh (boneless) ( 200 ग्राम बोनलेस  चिकन )

    1 tsp ginger garlic paste ( 1 छोटी चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट )

    1 tsp yoghurt ( 1 चम्मच दही )

    1 tsp lemon juice (1 चम्मच नींबू का रस )

    2 Kashmiri red chillies (whole) (दो खड़ी कश्मीरी लाल मिर्च )

    1 pinch turmeric ( चुटकी भर हल्दी पॉवडर )

    5 black peppercorns ( 5 काली मिर्च )

    1 pinch fennel seeds ( 1 चुटकी सौंफ )

    5 gm cinnamon sticks (5 ग्राम दालचीनी की डंडी )

    1 pinch cumin seeds (एक चुटकी जीरा )

    Salt to taste( नमक स्वादानुसार )

    1 tsp egg white ( 1 चम्मच अंडे की सफेदी )

    2 tsp rice powder ( दो चम्मच चावल का पाउडर )

    1 pinch curry leaves ( कुछ करी पत्ते )

    600 ml oil for deep frying ( 600 ml  तेल तलने के लिए )

Method ( विधि )

Take the boneless chicken and marinate it with ginger garlic paste, yoghurt, salt and lemon juice. Mix and keep aside for 30 minutes. (बोनलेस चिकन ले ,उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक ,दही और नीबू का रस मिला दे। अच्छे  से मिलाकर उसे 30 मिनट के लिए अलग रख दे )

Ground the chillies, turmeric, black peppercorns, fennel seeds, cinnamon sticks and cumin seeds. Mix this with the marinated chicken.( अब मिक्सी में लाल मिर्च ,हल्दी,काली मिर्च ,सौफ ,दालचीनी ,और जीरा को पीस कर पाउडर बना ले और मेरिनेट किये चिकन में मिक्स कर दे )

Add curry leaves, egg white, rice powder and mix well.
(अब इसमें करी पत्ते ,अंडे की सफेदी ,और चावल का पाउडर अच्छे से मिला दे )
Heat the oil in a frying pan to a temperature of about 350 to 375 Fahrenheit. ( एक कड़ाई में तेल गरम करे )

Fry the chicken for about 6 - 10 minutes or until golden brown. ( 6 -10 मिनट तक चिकन को सुनहरा होने तक तले )

Now serve with a spicy mint sauce and a slice of lemon.( गरमागरम  चिकन 65 तैयार है ,नीबू और पुदीना चटनी के साथ सर्व करें )